Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि ह्यूमन राइट्स कमीशन ने पंजाब में भिखारी गिरोह पर नकेल कसने के लिए निर्देश जारी किए हैं। कमीशन ने बठिंडा के एडवोकेट की शिकायत पर पंजाब के समाचिक सुरक्षा एवं बाल कल्याण विभाग के सचिव को उक्त मामले में कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि बठिंडा के वकील वरुण बंसल ने मानवाधिकार आयोग में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने शिकायत में बताया था कि ट्रैफिक लाइटों पर भिखारी गिरोह बहुत बढ़ गया है। छोटे-छोटे बच्चे हाथों में पानी की बोलतें व वाइपर लेकर गाड़ियों के आस-पास घूमते रहते हैं। ट्रैफिक लाइटों पर बच्चे रुकने वाली गाड़ियों पानी व वाइपर से साफ करने हैं और उसके बदल में पैसे मांगने लगते हैं।

अगर कोई उन्हें कुछ नहीं देता तो वह गाली गलौच तक करने लगते और गाड़ियों के शीशे पर मुक्के मारने लगते हैं। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे धुंधले हो जाते हैं, जिस कारण ग्रीन लाइन होने पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। वकील वरुण बंसल ने कहा कि सरकार द्वारा छोटे बच्चों के शिक्षा बिल्कुल फ्री है, लेकिन इन बच्चों को इससे वंचित रखा जा रहा है।

Share.
Exit mobile version