Holiday declared in Punjab schools: पंजाब और हिमाचल में भारी बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भर रहा है और कही तो घर के घर पानी के इस बहाव में ढह गए है। वहीं बारिश के चलते पंजाब के रोपण (Ropar) जिले के ब्लॉक नगल और श्री आनदंपुर साहिब (Sri Anandpur Sahib) के 13 स्कूलों में पानी भर गया है। जिसके चलते जिला प्रशासन में सोमवार को उक्त स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। सरकारी और प्राइवेट दोनों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
भारी बारिश के बाद जिला प्रशासन ने फैसला किया है की कोई भी अधिकारी बिना इजाजत के लीव नहीं लेगा और न ही स्टेशन को ऐसे छोड़ेगा साथ ही प्रशासन द्वारा जनता को आगाह किया गया है की नदियों से दूर रहे और वीडियो आदि न बनाओ क्योंकि पानी का भाव इस समय बहुत तेज है।
प्रशासन द्वारा अपील की गई है की बारिश के दौरान घर में से बाहर न निकले। बारिश को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष हेल्पलाइन नंबर 01881-292711 या 01881-221157 जारी किया है। इस नंबर पर आप आप प्रशासन से मदद ले मांग सकते हैं।