Public Updates ( काजल तिवारी )-: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों और राष्ट्र विरोधी तत्वों के सहयोगियों के संदिग्घ ठिकानो पर छापेमारी की | पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी )गौरव यादव के निर्देश पर राज्य भर में एक साथ छापेमारी की गई | आइए आपको बताते है कैसे इसकी पप्लैनिंग की गई

राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में चलाये गए ऑपरेशन के दौरान कई गैंगस्टर की करीबी सहयोगियों से जुड़े 264 आवासीय और अन्य परिसरों की गहन जांच की गई |

ए. डी. जी. पी कानून एव व्यवस्था गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने कहा की सभी एसएसपी को इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए इंस्पेक्टर या सब- इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मजबूत पुलिस पार्टिया तैनात करने का निर्देश दिया गया है |

इसके साथ उन्होंने कहा की पुलिस टीमों को ऑपरेशन के दौरान संदिगध व्यक्तियों को पकड़ने के लिए कहा गया उन्होंने कहा की पंजाब की 150 से अधिक पार्टी ने जिनमे कम से कम 500 पुलिस कर्मी शामिल थे | गैंगस्टरों से जुड़े 264 ठिकानो पर छापेमारी की और 229 व्यक्तियों की जांच भी की | उन्होंने बताया की राज्य में अफ्ले इस गिरोज के बारे में पूरी जानकारी ली गई फिर इस प्लान को अंजाम दिया गया पुलिस कर्मियों द्वारा |

Share.
Exit mobile version