Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब के पूर्व सेहत मंत्री व भाजपा नेता का 86 साल की उम्र में निधन होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आज जन्मदिन वाले दिन ही पूर्व सेहत मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला ने लुधियाना के अस्पताल में सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली है।
बताया जा रहा है कि पूर्व सेहत मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला को पीलिया था और पिछले 4 दिनों से उनका इलाज लुधियाना के एक अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम अमृतसर में किया जाएगा।