पंजाब  Farmers’ movement announced: पंजाब के किसानो ने आंदोलन को लेकर फिर से किया बड़ा ऐलान। सयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया की वह मूल्य कृषि ऋण माफ़ी अन्य लंबित मांगो को लेकर फिर से आंदोलन शुरू करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी तथा राहुल गाँधी को एक ज्ञापन सौपेंगे।

हाईकोर्ट में किसान शुभकरण की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानें पूरा मामला

Farmers’ movement announced

किसान संगठन से जब मीडिया ने पूछा की इस बार वह दिल्ली में ही आंदोलन करेंगे तो किसानों ने कहा की इस बार पूरा फोकस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में होगा खासतौर पर विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में ज्यादा फोकस रहेगा।

Farmers’ movement announced

 

सांसद अमृतपाल सिंह के भाई को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, होश उदा देगा मामला

Farmers’ movement announced

वहीं किसान नेता तेजवीर सिंह पंजोखरा ने कहा की 14 जुलाई को एक मीटिंग होगी किसानों के साथ जिसमे तय किया जाएगा आंदोलन की कूच के बारे में की दिल्ली कूच की जाएगी या नहीं। किसानो द्वारा 9 अगस्त को( एस. के. एम ) अपनी मांगो को लेकर देश छोड़ो दिवस के रूप में मनाएगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने किसानों से की ये अपील, पढें

 

Share.
Exit mobile version