पंजाब Farmers’ movement announced: पंजाब के किसानो ने आंदोलन को लेकर फिर से किया बड़ा ऐलान। सयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया की वह मूल्य कृषि ऋण माफ़ी अन्य लंबित मांगो को लेकर फिर से आंदोलन शुरू करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी तथा राहुल गाँधी को एक ज्ञापन सौपेंगे।
हाईकोर्ट में किसान शुभकरण की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानें पूरा मामला
किसान संगठन से जब मीडिया ने पूछा की इस बार वह दिल्ली में ही आंदोलन करेंगे तो किसानों ने कहा की इस बार पूरा फोकस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में होगा खासतौर पर विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में ज्यादा फोकस रहेगा।
सांसद अमृतपाल सिंह के भाई को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, होश उदा देगा मामला
वहीं किसान नेता तेजवीर सिंह पंजोखरा ने कहा की 14 जुलाई को एक मीटिंग होगी किसानों के साथ जिसमे तय किया जाएगा आंदोलन की कूच के बारे में की दिल्ली कूच की जाएगी या नहीं। किसानो द्वारा 9 अगस्त को( एस. के. एम ) अपनी मांगो को लेकर देश छोड़ो दिवस के रूप में मनाएगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने किसानों से की ये अपील, पढें