Public Updates ( काजल तिवारी )-:  बड़ी ख़बर सामने आ रही है की पंजाब में आज पहले ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ का उद्घाटन अमृतसर में हुआ. इस दौरान शैक्षिक बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया ह। इस कार्यक्रम के दौरान पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सभी सरकारी प्राइमरी, मिडल, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में हाई स्पीड इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराने का ऐलान किया ह।

रैली के दौरान शिक्षा विभाग के साथ BSNL और IBM का MOU साइन किया गया है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की कि अब पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की शिक्षा भी हासिल करेंगे. वहीं दिसंबर तक पंजाब का हर स्कूल हाईस्पीड इंटरनेट व वाईफाई के साथ कनेक्ट होगा. यह हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन छात्रों और शिक्षकों को ऑनलाइन शैक्षिक संसाधनों तक पहुंचने, रिसर्च करने, साथियों के साथ सहयोग करने और विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम विकास के साथ अपडेट रहने में सक्षम बनाएगा।

आपको बता दे की शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि, पंजाब में शिक्षा क्रांति की शुरुआत हो गई है. आज स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने किया. मैं यह दावा कर सकता हूं कि, यह स्कूल न केवल बुनियादी ढांचे के आधार पर, बल्कि पाठ्यक्रम और सुविधाओं के आधार पर भी राज्य के निजी स्कूलों को चुनौती दे सकता है. वहीं सीएम अरविंद क्जरीवाल ने कहा कि, सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस पंजाब के प्राइवेट स्कूलों से बहुत अच्छा है. आज से पंजाब में सब बदल जाएगा. पेरेंट्स पंजाब में प्राइवेट स्कूल से बच्चों को निकाल इस स्कूल में भेजेंग।

यहां ऑडिटोरियम, जिम, खेल, लाइब्रेरी, लैब सब है. सबसे बड़ी बात, किसी भी सरकारी स्कूल को उठा कर देख लो, कोई भी सरकारी टीचर अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ाता, लेकिन आज जिस सरकारी स्कूल का उद्घाटन करके आए हैं, जिसमें टीचर्स ने कहा, पहले हमारे बच्चे प्राइवेट में पढ़ते थे, अब सरकारी में दाखिल करवा दिया है ।

Share.
Exit mobile version