Electricity for farmers: भारत- पकिस्तान सरहदी किसानो के लिए अहम खबर सामने आई है। बता दें की किसानों के लिए हल्का विधायक नरेंद्र पाल द्वारा बिजली को लेकर बिजली मंत्री से मुलाकर की गई। जिसमे उन्होंने ने बिजली की समास्या को बहुत ही गंभीरता के साथ लेते हुए तय किया है की अब रात के साथ साथ दिन को भी बिजली दी जाएगी ताकि किसान अपने खेतो में पानी छोड़ सके।

बता दे की कुछ किसानो की जमीन पाकिस्तान में भी है बॉर्डर के पास जिन्हे रात को ही सरकार बिजली दे रही थी जिससे कई परेशानिया हो रही थी। क्योंकि रात को अंतर्राष्ट्रीय तारबन्दी वाला गेट बंद हो जाता है। जिससे की किसानो को इस बिजली का कोई फ़ायदा नहीं मिल पा रहा था लें अब किसान आराम से सुबह जा के खेतो में पानी छोड़ सकते है।

Share.
Exit mobile version