Public Updates ( काजल तिवारी ) -: शिक्षा विभाग ने अध्यापको के लिए बड़ा फैसला लिया है | दरअसल, बोर्ड के चैरपर्सन डॉ.सतबीर बेदी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में शिक्षक वर्ग के पक्ष में अहम निर्णय लेते हुए बोर्ड परीक्षाओ के दौरान हल की गई उत्तर पुस्तिकाओं की मॉर्निंग लिए दिए जाने वाले पारिश्रमिक में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है |
बढ़ौतरी के मुताबिक अब मार्किंग करने वाले परीक्षकों को मार्च 2024 की परीक्षाओं से प्रति उत्तर पुस्तिका 6.25 रुपए के बजाय 8.50 रुपए और कक्षा 12वीं के लिए 7.50 रुपए के बजाय 10 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका का भुगतान किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दी गई थी।
इस विधी के अनुसार परिणाम घोषित करने में देरी और कुछ तकनीकी कारणों से परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, मार्च 2024 की परीक्षाओं से पुनर्मूल्यांकन के प्रावधान को बंद करने का निर्णय लिया गया है। परीक्षार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।