Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में आए दिन ड्रोन के जरिये हेरोइन और अन्य सामान की खेप भेजने का सिलसिला जारी है जो थमने का नाम ले रहा है | इसका एक और ताज़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब पुलिस और बीएसएफ के सयुक्त अभियान के दौरान सेक्टर खेमकरण के अंतर्गत आने वाले इलाके से एक और चाइना के बने हुए ड्रोन को बरामद किया गया है |
DSP भिखिपिंड प्रीतिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की SSP अश्वनी कपूर की ओर से मिले सख्त आदेशों के तहत बॉडर एरिया में गश्त तेज कर दी गई है | गाठ 22 अक्टूबर की रात को सेक्टर खेमकरण के अंतर्गत बीओपी मियांवाला पर पाकिस्तानी ड्रोन ने हमला किया था | जिसके सम्बन्ध में खेमकरण थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था |
इस दौरान थाना खेमकरण पुलिस और बीएसएफ की 101 बटालियन द्वारा सयुक्त रूप से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान मेहंदीपुर के खेतो से एक चाइना का बना ड्रोन बरामद किया गया है उन्होंने बताया की ड्रोन को कब्जे में लेते हुए आगे कार्यवाई शुरू कर दी गई है |