![easy visa jalandhar](http://publicupdates.in/wp-content/uploads/2023/11/easy-visa-ad.jpeg)
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: मानसा सिविल अस्पताल से बड़ी खबर सामने आ रही है की सिविल अस्पताल के डाक्टरों पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है
कि अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों को एम्बुलैस ड्राइवर ने डाक्टरों के कहने पर सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया। एम्बुलैंस ड्राइवर ने डाक्टरों के कहने पर मरीजों को सुनसान जगह पर छोड़ दिया।
लावारिश छोड़ने की वजह से मररीजो को ठण्ड लग गई जिस दौरान उनकी मौत हो गई | इसके साथ ही बता दे की वही एक मरीज कब्रिस्तान के पास पहुंच गया|
फिर पलिस द्वारा अस्पताल के डॉकटरो की सूचित किया गया जिसके बाद मरीज को फिर से दाखिल किया गया और बता दे की मरीज को पीलिया है | डाक्टरों पर एम्बुलैंस ड्राइवरों को 400 रुपए देने की भी बात सामने आई है।