
Diwali Crackers Time: दिवाली नजदीक आते ही पटाखा बाजार में व्यापारियों ने पटाखे बेचने शुरू कर दिए हैं तो दूसरी तरफ पटाखे जलाने के शौकीन लोगों पर पुलिस सख्त हो गई है। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने आदेश जारी किए कि दिवाली के दिन रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की इजाजत दी जाएगी और गुरु पर्व पर सुबह और रात को एक-एक घंटे तक पटाखे चलाए जा सकेंगे। इस दौरान ग्रीन दिवाली पर जोर दिया गया है। अगर कोई तय समय सीमा से ज्यादा पटाखे जलाता है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।