Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  पंजाब के DGP गौरव यादव ने सख़्त फैसला लेते हुए पराली जलाने के मामले को लेकर 11 जिलों के एस. एस पीज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है | इससे पहले पंजाब के 9 जिलों के डिसीज को कारन बताओ नोटिस भी जारी किये थे |

जहां सख्ती के बावजूद पराली जलाने के मामले नहीं रुके आए दिन पराली जलाई गई जिससे के प्रदूषण का स्तर बढ़ गया | प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, संगरूर, जगराओं और खन्ना के एस.एस.पीज को नोटिस जारी करके उन इलाकों में पराली जलाने के बढ़ते मामलों के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

ये 11 पुलिस जिले उन जिलों में से हैं जहां पराली जलाने के मामलों को रोकने में नाकाम रहने पर एक दिन पहले डी.सीज कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।संगरूर बरनाला के अलावा बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब के डिप्टी कमिश्नरों को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा गया है।

आपको यह भी बता दे की पिछले दिनों मुख्य सचिव ने राज्य के 9 डिप्टी कमिश्नरों को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा था | जिन जिलों में 100 से ज्यादा मामले आए, उन जिलों के कमिश्नरों को नोटिस भेजा गया है |

Share.
Exit mobile version