Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने को लेकर छिड़े विवाद के मामले में आज फैसला सुनाया जाएगा। इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि मंत्री अमन अरोड़ा के गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहरा पाएंगे या नहीं।

आपको बता दें कि पारिवारिक विवाद के मामले में अमन अरोड़ा को 2 साल की सजा सुनाई गई थी। इस सजा के फैसले के खिलाफ उन्होंने संगरूर की अदालत में याचिका दायर की थी, जिसे लेकर आज फैसला सुनाया जाएगा। वहीं इसके बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी आज अमन अरोड़ा के मामले की सुनावाई है। इसमें संगरूर कोर्ट के फैसले की कॉपी आज सरकार द्वारा हाईकोर्ट में पेश की जाएगी।

आपको बता दें कि गत दिन यानि की बुधवार को पारिवारिक विवाद के मामले सजा के फैसले के खिलाफ अमन अरोड़ा द्वारा दायर की गई याचिका पर संगरूर जिला अदालत सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला रिर्जव रख लिया, जिसे आज सुनाया जाएगा। संगरूर कोर्ट के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद ही अमन अरोड़ा द्वारा 26 जनवरी को अमृतसर में तिरंगा फहराने को लेकर स्थिती साफ हो पाएगी।

Share.
Exit mobile version