Public Updates ( काजल तिवारी ) -: 26 जनवरी को पंजाब की झांकी को लेकर CM मान ने बड़ा फैसला लिया है | आपको बता दे की CM मान का कहना है की लोकसभा चुनाव तक पंजाब की झाकियों को दिल्ली और पंजाब के गली- गली.. मोहल्ले में जनता को दिखाया जाएगा, दरअसल बात ऐसी है केंद्र सरकार ने CM मान व केजरीवाल की झाकियों में तस्वीर लगने की वजह से रिजेक्ट कर दिया था |

जिसके बाद अब CM मान ने फैसला लिया है की इन झाकियोंको …. अब गली और मोहल्लो में घुमाया जायेगा ताकि पंजाब वासी अपनी सस्कृति को देख सके और शहीद हुए वीरो को…. इस झाकियों में नारी शक्ति, शहीदों की कुर्बनियो की गाथा व पंजाब का सभ्याचार से जुडी हुई झकिया थी |

लेकिन केंद्र सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया था… साथ ही रक्षा मत्रालय द्वारा भारत पर्व में भेजने की बात कही थी लेकिन CM मान ने उस समय रिजेक्ट कैटेगरी में पंजाब की झांकी को भेजने के लिए साफ़ इंकार कर दिया था | अब पंजाब सर्कार का प्लैन है की वह खुद पंजाब व दिल्ली की झांकिया निकालेंगे |

Share.
Exit mobile version