Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी न्यूज़ सामने आ रही है की CM भगवंत मान ने धरने पर बैठे किसानो को ट्वीट करके किसान जथेबंदियो से कहा की.. मेरी किसान यूनियन से विनती है की हर बार सड़क रोक कर आम लोगो को अपने खिलाफ मत करो…. सरकार से बातचीत करने के लिए चंडीगढ़ का पंजाब भवन, सचिवालय, कृषि मंत्री का दफ्तर और.. मेरा दफ्तर व घर.. न की सड़के.. अगर यही रवैया रहा तो.. वह दिन दूर नहीं कि जब आपको धरने में बैठने के लिए लोग… नहीं मिलेंगे लोगो की भावनाएं समझे |
इसके साथ ही आपको बता दे की किसानो द्वारा धन्नोवाली के पास नेशनल हाईवे पर अपनी मांगो को लेकर धरना लगाया गया है … इस धरने के कारण हजारो लोग जाम में फसे रहे अलबुलैंस भी फांसी रही लोग बहुत ज्यादा परेशान हो रहे है कइयों को अपने घर पहुंचना है …
नाह तो बस अड्डे से बस निकल पा रही थी नाह ही वापिस आ पा रही थी | ऑफिस आने जाने वाले यात्रियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है |