Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी का चुनाव को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन हो रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। ‘आप’ के वकील अभिषेक मन्नू सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई की मांग रखी है। इसी बीच जानकारी मिली है कि सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार है जिसके चलते चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) चंद्रचूड़ ने केस की जानकारी मांगी है जिसके बाद दोपहर एक बजे इसका फैसला सुनाया जाएगा।

आपको बता दे की 30 जनवरी को चुनाव हुआ था जिसमे बीजेपी की जीत हुई थी | जिसके बाद ”आप” का कहना हैं की मेयर चुनाव के वोटो के साथ छेड़छाड़ हुई है | जिसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और चुनाव नतीजों को रद्द करने की मांग की थी |

लेकिन बुधवार को कोर्ट ने याचिका खारिश कर दी थी | और इस सम्बन्ध में हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को 3 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा था |जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है | जिसके बाद दोपहर एक बजे इसका फैसला सुनाया जाएगा।

Share.
Exit mobile version