पब्लिक अपडेट ( काजल तिवारी )-: बड़ी खबर सामने आ रही है की नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी रोकने के लिए जो ड्राइव शुरू की गई है, उसके तहत जोन ‘डी’ की टीम ने वेव के बाद सोमवार को फिरोजपुर रोड स्थित एम.बी.डी. मॉल में भी दस्तक दी। नगर निगम अफसरों ने बताया कि सैल्फ असैस्मैंट नियमों के तहत प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के दौरान प्लाट साइज, कवरेज एरिया, किराए व लैंड यूज की सही जानकारी न देकर रैवेन्यू को नुक्सान होने बारे मिल रही शिकायतों के मद्देनजर कमिश्नर द्वारा रिटर्न की ग्राऊंड पर जाकर क्रॉस चैकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस मुहिम की शुरूआत जोन ‘डी’ के एरिया से की गई है, जिसके तहत पहले वेव और सोमवार को फिरोजपुर रोड स्थित एम.बी.डी. मॉल में भी दस्तक दी गई। इसके अलावा होटल रेडिसन में भी क्रॉस चैकिंग की गई। इस दौरान माल व होटल के प्रबंधकों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की रिटर्न दाखिल करने के दौरान प्लाट साइज, कवरेज एरिया, किराए व लैंड यूज को लेकर दी गई जानकारी का मिलान किया जाएगा।
आपको बता दे की अगर कम टैक्स जमा करवाने की बात सामने आई तो 100 फीसदी पैनल्टी के साथ बकाया प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली करने की कार्रवाई की जाएगी। यह मुहिम आने वाले दिनों के दौरान जोन ‘डी’ के एरिया में स्थित अन्य माल, होटल व बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगों को लेकर भी जारी रखने की बात अफसरों ने कही है।
आपको बता दे की पंजाब सर्कार द्वारा जो ब्याज -पैनल्टी माफ़ करने का फैसला किया गया है वो बकाया पॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर लागू होगा। जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10 फीसदी रिबेट सितंबर में ही मिलेगी। इस दौरान नगर निगम द्वारा छुट्टियों के दौरान भी आफिस व सुविधा सैंटर खुले रखने का फैसला किया गया है।