Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब के अबोहर से दिवाली वाली रात एक कार को आग लगने का की बड़ी खबर सामने आ है | जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की कार को आग आतिशबाजी के कारन लगी है कुछ समय के बाद कार में से आग की लपटे निकलनी शुरू हो गई | जल्द ही आग लगने की सूचना बिग्रेड को दी गई | फायर बिग्रेड ने आग की लपटों पर काबू तो पा लिया, लेकिन इस हादसे में कार का काफी नुक्सान हो गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाली की खुशिया बांटने के लिए राजस्थान से एक परिवार अबोहर के मॉडल टाउन में अपने रिश्तेदार के पास आया था वे कार पार्क करके कार से बाहर निकले तो कुछ समय पश्चात ही एक आतिशबाजी से कार में आग लग गई।
Advertisement
देखते ही देखते कार से आग की लपटें निकली शुरु हो गईं और कुछ ही समय में कार धू-धूकर जलने लगी। गौरतलब है कि इस घटना में जानी नुकसान से बचाव रहा।
Advertisement