Breaking: शम्भू बॉर्डर खोलने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। जिस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए कहा है की शंभू बॉर्डर आंशिक रूप से एक हफ्ते के लिए खोला जाएगा। कोर्ट ने कहा की दोनों तरफ की एक- एक लेन ही खोली जाएगी।

किसान आंदोलन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट किसानो से बातचीत के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही आज की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पटियाला और अम्बाला के वरिष्ठ पुलिस कप्तानों और दोनों जिलों के डिप्टी कमिश्नर को बैठक करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गैर राजनीतिक कमेटी बना कर किसानों के मुद्दे को सुलझाया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा की हाईवे में ट्रैक्टर ऐसे ही खड़े है उनके लिए कोई पार्किंग नहीं है। कोर्ट ने कहा की हाईवे सिर्फ और सिर्फ एम्बुलेंस के लिए खोला जा रहा है साथ ही छात्र और आस पास के क्षेत्र में रहने वाले लोग और यात्रियों के लिए खोला जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की अगर हरियाणा और पंजाब दोनों मिलकर मामले को सुलझा ले तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के इंतज़ार ही नहीं करना पड़ेगा।

Share.
Exit mobile version