Public Updates ( काजल तिवारी ) -: नागरा फाटक के पास दोपहर के समय 20 वषीय एक युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
हालांकि वहां रेलवे लाइनों में काम कर रहे रेल कर्मियों ने भागकर युवती की जान बचाई। इसके बाद युवती के मुंह से झांग निकलने के कारण उसे तुरंत सिविल अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां पता चला कि युवती ने फिनाइल पी रखी थी। डाक्टरों ने उसका उपचार कर उसकी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक बस्ती बावा खेल की रहने वाली उक्त युवती इलाके के रहने वाले युवक से प्रेम करती है। युवक चाहता था कि जल्द उसकी शादी हो जाए।
शुक्रवार को उसके प्रेमी ने इसी बात पर विवाद किया और जिद्द की वह जल्द उसके साथ शादी करे, लेकिन युवती ने तर्क दिया कि शादी करने से पहले युवक अपना मकान लें और पहले आर्थिक तौर पर सही हो, तभी उनका जीवन अच्छे तरीके से चल सकता है।
इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और युवक ने युवती को पीट दिया। बताया जा रहा है कि कल से युवती घर से लापता हुई और परिजनों ने उसकी शिकायत थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी। इसके बाद युवती नागरा फाटक के पास मिली। जांच अधिकारी ASI चंद सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।