Public Updates ( काजल तिवारी )-: आज का बड़ा खुलासा नगर निगम द्वारा रेवेन्यू बढ़ाने के उद्देश्य से जो मॉल्स की क्रॉस चेकिंग शुरू की गई है, उसके दौरान शुरूआती दौर में ही बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी सामने आई है। यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम के जोन डी की टीम द्वारा पिछले कुछ दिनों के दौरान फिरोजपुर रोड पर स्थित तीन प्रमुख मालस में दबिश दी गई है। प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न फाइल करने के समय दर्ज किए गए प्लॉट साईज, लेंड यूज व कवरेज एरिया की क्रॉस चेकिंग करने के अलावा किराए पर दी गई प्रॉपर्टी की डिटेल मांगी गई है।
इस दौरान यह बात सामने आई है कि किराए पर दी गई प्रॉपर्टी का नाममात्र किराया बताकर 7.5 फीसदी सालाना के हिसाब से प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया जा रहा है जो कि करीब 5 रुपए फुट के हिसाब से बनता है, जबकि मॉल में सेल्फ कमर्शियल केटेगरी का प्रॉपर्टी टैक्स करीब 17 रुपए फुट है जिससे नगर निगम के रेवेन्यू को काफी नुकसान हो रहा है जिसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा सही किराए की जानकारी हासिल करने के लिए मॉल्स के बैंक खातों व इंकम टैक्स रिटर्न की डिटेल मांगी जाएगी
नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए सेल्फ असेसमेंट व ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने की सुविधा दी जाती है जिसकी आड़ में कमर्शियल बिल्डिंग के मालिकों द्वारा प्लॉट साईज, लेंड यूज व कवरेज एरिया के अलावा किराए पर दी गई प्रॉपर्टी की सही जानकारी नहीं दी जा रही है। इस तरह का मामला पकड़े जाने पर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स के साथ 100 फीसदी जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।