Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बोर्ड कक्षाओं के पेपरों के अंकों को लेकर अहम खबर सामने आई है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने बोर्ड कक्षाओं के अंकों को अपलोड करने के लिए लिंक जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार बोर्ड कक्षाओं (8वीं, 10वीं और 12वीं) के प्री-बोर्ड परीक्षा (जनवरी 2024) के अंक अपलोड कर दिए हैं। सभी विषयों के अंकों को Epunjab Portal पर के जरिए लिंक जारी कर दिया है।
इसके लिए Epunjab Portal पर Login Menu पर Pre Board Login पर Click करें और पहले प्री-बोर्ड परीक्षा (सैशन 2022-23) के अंक दर्ज करने के लिए इस्तेमाल किया गया Login Id और Password भरकर Login किया जाएगा। अगर पहले Loing Id create नहीं की गई तो Youtube link- www.youtube.com/watch?v=wv-Gd965m-Q पर क्लिक करके इस पोर्टल का इस्तेमाल संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।