Public Updates ( काजल तिवारी )-:  पंजाब के IELTS सेंटरों के खिलाफ पंजाब सरकार एक्शन लेने की तैयारी में है। जो सेंटर नियति टैक्स नहीं दे रही है | उनके लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है| सरकार ने अलग अलग जिलों में चल रहे ऐसे IELTS सेंटरों पर बड़ी कार्यवाई करने की तैयारी की है , जिससे सरकार को करोड़ो रुपये का नुक़साम सहन करना पद रहा है |

आयकर विभाग की जांच में पंजाब के करीब 703 IELTS सेंटर रडार पर हैं जिनके खिलाफ 50 लाख से लेकर 3 करोड़ रुपए तक का टैक्स चोरी की जांच चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि आयकर विभाग की ओर से जल्द ही सैंटरों को नोटिस जारी किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ऐसे ज्यादातर सेंटर मोहाली, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा जिलों से संबंधित हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा का कहना है कि जिलों में विशेष टीमों का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में जिन सेंटरों से टैक्स चोरी के तथ्य मिले हैं सबसे पहले उनसे टैक्स की वसूल किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version