Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्कु ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए एक फैसला लिया है की अगर कोई पर्यटक वहा नशे की हालत में दिखेगा  तो उनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, बल्कि उनको होटल के रूम तक पहुंचाया जाएगा |

यह फैसला सिर्फ पर्यटकों के लिए है वहा पर रहने वाले लोकल लोगो के लिए नहीं है अगर वह इस हालत में पकड़े गए तो उनको गिरफ्तार किया जाएगा | और यह नोटिफिकेशन सिर्फ 20 से 5 जनवरी तक ही जारी की गई हैं |

CM ने सभी ठेको और दुकान खुली रहने का आदेश दिया है, की वह पूरी रात अपनी दुकानों को खोलकर रख सकते है , ताकि शिमला आने वाले पर्यटक को खाने- पीने की परेशानी का सामना न करना पड़े और खूब एन्जॉय कर सके | इसके साथ ही बोले की पहली बार WINTER कार्नेबल का आयोजन किया जा रहा है ताकि आने वाले पर्यटक यहाँ से खुश हो कर जाये |

और साथ ही आदेश दिया गया है की अगर कोई भी पर्यटक झूमता हुआ दिखता है यानि की नशे की हालत में तो पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं करेगी, बल्कि उनको उनके होटल तक पहुंचाया जाएगा | ताकि उनको यह ना लगे की हम तो यहाँ घूमने आए थे और जेल की हवा खानी पड़ रही है |

Share.
Exit mobile version