Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाबवासियो के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आ रहे की पुलिस के मना करने के बाद किसानो द्वारा राज्यों में पराली जलाई जा रही है जिसके बाद हवा दिनों दिन प्रदूषित होती जा रही है | जिससे की बच्चो और बुजुर्गो का स्वस्थ्य बहुत ज्यादा ख़राब हो सकता है |
आपको बता की पंजाब सरकार के मना करने के बाद भी किसानो द्वारा रोज पराली जलाई जाती थी जिसके बाद प्रदूषण के स्तर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है | राज्य का एयर क्वालटी इंडेक्स 295 तक पहुंच गया है |
आपको बता दे की इस बढ़ने वाले प्रदूषण से बच्चो और बुजुर्गो के स्वाथ्य को बहुत हानि पंहुचा सकती है खास करके जिनको अस्थमा की परेशानी हो औरसास के रिलेटिड कोई भी परेशानी है वो लोग मास्क और चश्मा लगा कर ही घर से बाहर निकले |
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार जब AQI 50 तक हो तो शुद्ध हवा और जब 100 हो तो सामान्य और जब इसे ऊपर हो तो हवा प्रदूषित हो जाती है | जिससे की या स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक बताई जा रही है डॉ का कहना ही की सांस से रिलेटिड जिन लोगो क प्रॉब्लम हो वो अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखे और मास्क पहन कर रखे | अन्य वाले समय में हालत गंभीर हो सकती है |