पब्लिक अपडेट ( काजल तिवारी ) -: पंजाब के जालंधर में सरकारी स्कूलों को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है की सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव हनी जा रहा है। यह कदम शिक्षा के स्तर को ऊंचा और बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। बता दें कि अब मैनेजर केवल स्कूलों को कार्यभार संभालेंगे और वहीं प्रिंसिपल शिक्षा से संबंधित कार्य पर जोर देंगे ताकि सरकारी स्कूलों को नतीजे अच्छे आ सकें।
मैनेजर स्कूल की सुविधाओं से लेकर विद्यार्थियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने तक के काम पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। इसी के साथ बच्चों को मिड डे मील मिलने की जिम्मेदारी व वर्करों के साथ तालमेल बनाने रखने की जिम्मेदारी मैनेजर की होगी। बता दें कि उक्त सभी कार्य पहले स्कूलों के प्रिंसिपलों को करना पड़ता था जिसकी वजह से वह बच्चों की पढ़ाई पर अपना ध्यान नहीं दे पाते थे।
बता दे की मैनेजरों के काम पर भी नजर रखी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी कर्नल रैंक के सेवानिवृत्त अधिकारियों को दी गई है जो मैनेजर की स्कूल से संबंधित कार्यकारी गतिविधियों पर अपनी नजर रखेंगे। जहां कहीं भी कमी नजर आएगी उसे सही करने के लिए वह आदेश भी जारी करते रहेंगे। इस मामले को लेकर प्रिंसिपलों का कहना है कि यह फैसला सराहनीय है और अब प्रिंसिपल अपना पूरा ध्यान केवल अकादमिक कार्यों पर दे सकेंगे। जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने इस उक्त प्रोजेक्ट की घोषणा पहले ही अपने बजट में कर दी थी।