Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व आम आदमी पार्टी के सुप्रीम व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज पंजाब के होशियापुर जिले में पहुंचे है | आज होशियापुर में विकास क्रांति रैली के दौरान CM मान व अरविन्द केजरीवाल द्वारा शिरकत की गई | इस मौके पर कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे इसके साथ ही आपको बता दे की CM मान द्वारा होशियापुर वासियो के लिए 850 करोड़ का बड़ा पैकेज दिया गया है |
अरविंद केजरीवाल ने कहा की होशियारपुर के लिए बड़ा और ऐतिहासिक पैकेज लेर कर आया हु उन्होंने कहा की इतना बड़ा पैकेज आई हुई किसी भी सरकार ने नहीं दिया होगा जितना बड़ा हम दे रहे है | इस पैकेज से होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा और साथ ही लाइब्रेरी सड़के ग्राउंड आदि बनेगी | जिससे की आने वाले समय में होशियारपुर की तरक्की होगी युवको को रोजगार मिलेगा |
इसके साथ ही उन्होंने कहा की 1947 के बाद पंजाब में पटियाला, फरीदकोट में ही मेडिकल कॉलेज बने है | लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपनी डेढ़ साल के कार्यकाल में होशियापुर ,कपूरथला ,संगरूर ,मलेरकोट व मोगा 5 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा कर दी है |
पंजाब के स्टूडेंट्स को यूक्रेन जैसे देश में डॉक्टरी की पढ़ाई करने जे लिए जाना पड़ता है लेकिन अब पंजाब के स्टूडेंट्स पंजाब में हीपढ़ेंगे | उन्होंने कहा की होशियारपुर के मेडिकल कॉलेज में 400-500 बैड का अस्पताल बनेगा, 100 स्टूडेंट्स को हर साल डिग्री मिलेगी | उन्होने कहा कि होशियारपुर में 550 गावो के अंदर प्ले ग्राउंड बनेगे ताकि बच्चे की नशे की तरफ नहीं खेल और लाइब्रेरी की तरफ दौड़े |