Public Updates ( काजल तिवारी )-: आज की ताज़ा ख़बर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार आज से पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह 13 सितंबर से 15 सितंबर तक पंजाब के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम केजरीवाल विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करेंगे। आज सबसे पहले केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को साथ लेकर अमृतसर में बने राज्य के पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया।

केजरीवाल ने कहा है कि आज से तीन दिन की पंजाब यात्रा पर हूँ। भगवंत मान जी ने पंजाब का पहला स्कूल ऑफ़ एमिनेंस बनाया है । आज उनके साथ उसका उद्घाटन किया। अब पंजाब के गरीब लोगों को भी अच्छी शिक्षा मिलने लगेगी। एक गरीब बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, उसमे हम भागीदारी हों – इस से बड़ा पुण्य का काम नहीं, इस से बड़ा राष्ट्र निर्माण का कार्य नहीं । आज उस स्कूल को देखने के लिये बहुत उत्साहित हूँ । अब एक एक करके पंजाब के सभी स्कूल शानदार बनायेंगे।

पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस के 5 स्तंभ

-अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा यानी मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर
– शिक्षाविद (टीचर्स)
.
-मानव संसाधन प्रबंधन (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट)
-खेलकूद
-सह-पीठ्यचर्या (को-एजुकेशन)
सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘ऐसे स्कूलों ने पहले ही दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. अब पंजाब की बारी है जहां इस मॉडल को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है.’ ‘ये स्कूल स्वतंत्रता सेनानियों की. आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किए जा रहे हैं. इनमें बच्चों को को भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार किया जाएगा, जो पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनाने में मदद करेंगे, उन्होंने ये भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब ये सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा देंगे.’

https://fb.watch/n1kpJ9bjIR/

Share.
Exit mobile version