Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  अमृतसर में एक शादी समारोह में जम कर हगामा होने की खबर सामने आई है | आपको बता दे की लड़ाई का कारण झगड़ा नहीं बल्कि खाना है जो बारातियो के प्लेट में परोसा गया घटना गत रात्रि छेहर्टा चुंगी के नजदीक स्थित रिसोर्ट इस्टा की बताई जा रही है |

बताया जा रहा है कि गत रात्रि शादी समारोह में जब बारात पहुंची तो उन्हे खाना परोसा गया | इस दौरान गुलाब जामुन, मचुरियन व अन्य कई फ़ूड आइटम्स में जिन्दा कीड़े मिले, जिसको लेकर बारातियो द्वारा हंगामा किया गया | यह हगामा रिजॉर्ट से निकल रोड तक पहुंच गया |

जब लड़की वालो ने रिजॉर्ट मालिक को घेरा तो उसने कहा कि उसका काम सिर्फ जगह उपलब्ध करवाना था | जिस व्यक्ति से खाने की डील हुई वह मौके से फरार हो गया | लड़की वालो का कहना है उन्होंने 700 रुपए पर प्लेट दिए है |

उन्हे नहीं मालूम इस तरह का खाना खिलाया जायेगा है | ऐसा दौरान हगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि मौके पर पुलिस द्वारा सेहत विभाग को भी मौके पर सूचना दी गई | पुलिस ने ये भी कहा उनका मामला उनका बल्कि सेहत विभाग का है वह ही इसकी जांच करेगा |

Share.
Exit mobile version