Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर अमृतसर से आ रही है जहा पर एक व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क के आत्महत्या करने की कोशिश की वजह उसकी पत्नी, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की युवक की पत्नी अपने बेटे को लेकर मायके चली गई थी आइये बताते है पूरा मामला |
पुलिस को दर्ज करवाए बयानं में पत्नी ने बताया की उसका पति रोज शराब पी कर आता और झगड़ा करता था 8 साल उसकी शादी को गया पर उसका पति फिर भी नशा करना नहीं छोड़ रहा था उसका एक बेटा भी है रोज की लड़ाई से तंग आ के वह मायके चली गई |
जिसके बाद उसका पति उसे लेने आता रहता था दारू पी के और मरने की धमकी देता गिरत्ता पीटता और वापिस चला जाता था परन्तु इस बार तो हद्द कर दी उसने पेट्रोल छिड़क के खुद को ख़तम करने की कोशिश की | आग लग जाने के बाद परिवार की तरफ से आग बुझा कर जल्द ही उसको अस्पताल ले जाया गया पति का नाम राकेश है |
पुलिस द्वारा बताया गया की जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो वह मौके पर वहा पहुंची फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है पति के खिलाफ और पत्नी के अनुसार बताए गए बयान के अनुसार जैसे ही राकेश को होश आएगा पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएंगी |