Public Updates ( काजल तिवारी ) -: आज की बड़ी खबर सामने आ रही है की अब अमृतसर से शिमला आप 1 घंटे में पहुंच जाएंगे जिसके लिए आपको यह पूरी खबर पढ़नी पड़ेगी |
आपको बता दे की 16 नवंबर से अमृतसर इंटरनेशनल श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से अमृतसर से हिमांचल की राजधानी शिमला की उड़ान शुरू होने जा रही है | एलायंस एयरलायंस की एटीआर 42-600 विमान ओप्रेशन में होगा | जानिए समय और सप्ताह में कितनी वार उड़ान भरेगा ऐरोप्लाने |
यह उड़ान सप्ताह के 3 दिन मंगलवार, गुरूवार, शनिवार को रवाना होंगी और इसी क्रम में इसकी अमृतसर एयरपोर्ट पर वापसी होगी | आपको बता दे की सुबह 9 : 35 पर विमान उड़ान भरेगा और 10 : 35 शिमला हवाई हड्डे पर लैंड करेगा |
और उधर से सुबह 8 : 10 बजे विमान शिमला से उड़ान भरकर 9 : 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा | पंजाब एग्रो के चेयरमैन संजीव अरोड़ा के अनुसार नई उड़ान के कारण जहां पंजाब से हिमांचल की टूरिजम बढ़ेगा वही अमृतसर से कारोवार में भी वृद्धि होगी जैसे की कपडे और भी बहुत सारे सामान में वृद्धि हो सकती है |