Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी ख़बर सामने आ रही है की शिरोमणि अकाली दल को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पार्टी के जिला अमृतसर शहरी अध्यक्ष गुरप्रताप सिंह टिक्का, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अजयबीरपाल सिंह रंधावा, पूर्व महासचिव जसपाल सिंह शांतू भाजपा में शामिल हो गए। नई दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय व पंजाब नेतृत्व ने संयुक्त रूप से भाग लेने वाले नेताओं का स्वागत किया।
इस दौरान समारोह में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, पंजाब भाजपा सह-प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव भाजपा नरेंद्र रैना, भाजपा संगठन मंत्री श्रीनिवासुलु, भाजपा जिला शहरी अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू शामिल हुए। इन्हें पार्टी में शामिल करते उन्होंने कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पंजाब में भाजपा और भी बड़े स्तर पर मजबूत होगी।
जिक्रयोग्य है कि गुरप्रताप सिंह टिक्का ने कुछ दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। टिक्का लंबे समय तक शिरोमणि अकाली दल के जिला अध्यक्ष के अलावा यूथ विंग अकाली दल के जिला अध्यक्ष के रूप में भी पार्टी में काम कर चुके हैं। टिक्का 2 बार अमृतसर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। टिक्का के बुजुर्गों ने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया। उनके पूर्वज बाबा मेहराज सिंह को पहले सिख स्वतंत्रता सेनानी होने का गौरव प्राप्त है, जिनको अंग्रेजों ने डर कर सिंगापुर की जेल में भेज दिया था। अजयबीरपाल सिंह रंधावा लंबे समय तक अकाली दल की युवा शाखा में भी काम कर चुके हैं और नगर निगम अमृतसर के पूर्व डिप्टी मेयर रह चुके हैं।