Public Updates ( काजल तिवारी ) -: विदेश जाने का सपना दिखा फिर ठगा एक व्यक्ति को जानकारी के अनुसार आपको बता दे की 18 लाख 90 हज़ार रुपए की ठगी की है शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ आई. पी. सी और प्रिवेशन और ह्यूमन समग्लिंग एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है | आपको बता दे की आए दिन ठगी के केस देखने को मिलते है पता नहीं सरकार इस पे क्शन क्यों नहीं ले रही है |
ASI द्वारा बताया गया किया शिकायकर्ता सतबीर सिंह पुत्र चारजीत सिंह वासी सुद्द ने पुलिस को शिकायत में लिखवाया है की चरणदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह वासी मलसियां कला ने उसको साथ ठगी की है उसे विदेश भेजने का सपना दिखा कर उससे 18 लाख 90 हज़ार की ठगी की है |
पुलिस द्वारा व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है की आखिर और कितने लोगो के साथ ठगी की गई है | पुलिस उसकी जांच कर रही है |