Public Updates ( काजल तिवारी ) -: राज्य भर के 70 स्कूलो द्वारा 5वी एवं 8वी कक्षा के स्टूडेंटस की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रशन ऑनलाइन पोर्टल पर ना करने का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कड़ा संज्ञान लिया गया है |
आपको बता दे की इस सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि राज्य भर के विभिन्न जिलों के 70 स्कूलों ने 19 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है |
जिसके चलते संबंधित स्कूलों के परीक्षार्थी मार्च 2024 की परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे। इनमें 23 स्कूल 8वीं एवं 47स्कूल 5वीं कक्षा के हैं। बोर्ड द्वारा जारी लिस्ट में 5वीं के लिए लुधियाना के 2 सरकारी व एक निजी एवं 8वीं के लिए 3 सरकारी एवं 1 निजी स्कूल भी शामिल हैं।
बोर्ड द्वारा जारी पत्र के मुताबिक इस संबंध में संबंधित स्कूलों को फोन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है, इसके बावजूद कई स्कूल रजिस्ट्रेशन करवाने में असफल रहे हैं।
अब बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों व ब्लाक प्राईमरी एजुकेशन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे संबंधित स्कूलों को प्रमुखों को निर्देश करें कि वे अपने-अपने स्कूलों का परीक्षा रजिस्ट्रेशन का काम 22 दिसंबर तक हर हाल में करवाना सुनिश्चित करें, यदि रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण स्कूल के परीक्षार्थी परीक्षा देने से चूक जाते हैं तो इसकी सारी जिम्मेदारी स्कूल के प्रमुख की होगी।