Public Updates ( काजल तिवारी ) -: (भवानीगढ़ )नजदीकी गांव भट्टीवाल कला के सरकारी स्कूल के 12 क्लास के 3 बच्चो को टीचर्स ने कान पकड़ बाल पकड़ के थपड मार दिया | यह घटना CCTV में कैद हो गई | जिसके बाद बच्चो ने जा के गांव के सरपंच को टीचर्स की शिकायत की जिसके बाद जब सरपंच और उनके साथ स्कूल पहुंचे तो टीचर्स ने उनके साथ भी भिड़ गए |
टीचर्स स्टाफ का कहना है की सरपंच के इशारे पर बच्चो ने टीचर्स के साथ मारपीट की जिसके बाद टीचर उसके बाद खुद को अस्पताल में दाखिल करवाया है स्कूल के प्रिंसिपल भी टीचर्स का साथ दिया है |
स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है की अगर बच्चे सैतानिया करेंगे तो उनको सबक तो सीखना ही पड़ेगा | जिसके बाद जब मीडिया टीचर्स के पास गई और बात चीत की कोशिश की तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया | पुलिस द्वारा अब इस मामले की छानबीन की जा रही है |