चंडीगढ़ (Public Updates TV): चंडीगढ़ स्थित पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को गुरुवार, 22 मई की सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। यह धमकी सुबह करीब 11:30 बजे एक ईमेल के माध्यम से दी गई थी।
धमकी मिलते ही एहतियातन कोर्ट रूम और वकीलों के चैंबर खाली करा लिए गए। चंडीगढ़ पुलिस तुरंत हरकत में आई और बम स्क्वायड व डॉग स्क्वायड की टीमों ने हाईकोर्ट परिसर की गहन जांच शुरू की।
करीब ढाई घंटे तक चली जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस बीच सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसमें किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की गई।
सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद दोपहर 2 बजे हाईकोर्ट का मुख्य गेट फिर से खोल दिया गया और वकीलों की वापसी के साथ कार्यवाही दोबारा शुरू की गई। हालांकि धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।