चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब सरकार ने प्रशासनिक कामकाज को तेज और सुचारू बनाने के लिए बड़ा फेरबदल किया है। शनिवार को जारी आदेशों में 7 IAS और 1 PCS अधिकारी का तबादला किया गया है। इन तबादलों के साथ कई जिलों और महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियों में बदलाव होगा।

Advertisement
सरकार के मुताबिक यह कदम प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और फील्ड लेवल पर काम में तेजी लाने के लिए उठाया गया है। नई नियुक्तियों से जिला प्रशासन, राजस्व और विकास से जुड़े फैसलों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। आने वाले दिनों में और भी तबादले होने की संभावना जताई जा रही है।
#PunjabNews #PunjabGovernment #IASTransfers #PCSTransfer #AdministrativeShuffle #PunjabUpdates #GovtOrders
Advertisement

