चंडीगढ़/जालंधर (Public Updates TV): पंजाब सरकार ने अक्टूबर महीने के त्योहारों को देखते हुए सरकारी छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान राज्य में कुल चार दिनों की छुट्टियां रहेंगी। इनमें 20 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस की छुट्टी घोषित की गई है।
इसके अलावा, 16 अक्टूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिन, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, और 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरु गद्दी दिवस पर आरक्षित छुट्टियां रहेंगी। हालांकि आरक्षित छुट्टियों वाले दिन सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे और नियमित कामकाज चलता रहेगा।
सरकारी नियमों के अनुसार, कर्मचारी साल में केवल दो आरक्षित छुट्टियां ही ले सकते हैं। पंजाब में करीब 40 आरक्षित छुट्टियां होती हैं। उदाहरण के तौर पर, करवा चौथ के दिन भी आरक्षित छुट्टी थी, लेकिन अधिकतर महिला कर्मचारियों ने उस दिन छुट्टी लेकर त्योहार मनायाथा।