फिरोजपुर Punjab: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है की यह वीडियो फिरोजपुर की है। जिसमे एक हलवाई की दूकान में अचानक कुत्ता बढ़ गया जिसके बाद वह सजाई हुई मिठाइयों के शोकेस मे बढ़ गया और मिठाइयों पर इधर उधर घूमने लगा।

कर्मचारियों ने उसको देखा तो वह इधर से उधर मिठाइयों पर घूमने लगा और फिर थोड़ी देर बाद वहां से निकला जिससे देख लोग भी हैरान है की हम किस दूकान से मिठाईया खा रहे हैं जहां लोग दूकान के अंदर कुत्ते जा रहे है वहां के अंदर का क्या हाल होगा।
Advertisement
Advertisement

