Punjab: RIMT यूनिवर्सिटी मंडी गोबिंद गढ़ में बिल्डिंग को बिना खाली करवाए वहां बिल्डिंग रिन्यू का काम करवाया जा रहा था। इसी दौरान यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरियन के पद पर काम करने वाली लड़की अमनदीप पर टाइल्स की प्लेट गिर गई और उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा प्रदर्शन किया गया यूनिवर्सिटी के बाहर की… यह सब कुछ यूनिवर्सिटी के मालिकों और प्रबंधको की गलती की वजह से हुआ है। उन्होंने पुलिस से सख्त कर्यवाई की मांग की है और साथ परिवार का कहना है की यूनिवर्सिटी वाले पैसे देकर केस को रफा दफा करवाना चाहते है। इस संबंध में DSP सुखनाज सिंह मामले की जांच कर रहे है और उन्होंने कहा की जो भी आरोपी होगा उसको सज़ा दी जाएगी।
Advertisement
Advertisement