Advertisement
Advertisement
Public अपडेट्स ( एडमिन ) आम आदमी पार्टी ने संगठन मजबूत करते हुए बड़े स्तर पर नियुक्तियाँ की है। इनमें मुख्य तौर पर पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरन जीत सिंह बंटी, सीनियर आप नेता मुकेश सेठी, राजविंदर कौर थियाडा और मुहिंदर भगत को दी गई जिम्मेवारी शामिल है। गौरतलब है कि संगठन की मजबूती के लिए जहां हरसिमरन बंटी को प्रदेश जॉइंट सचिव नियुक्त किया गया है वहीं मुकेश सेठी को ट्रेड विंग का जॉइंट सेक्रेटरी राजविंदर कौर थियाडा को हलका कैंट का इंचार्ज और मोहिंदर भगत को हलका वेस्ट का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
Follow Us
Related Posts
Advertisement