जालंधर (Public Updates TV): पत्रकारिता जगत के सबसे पुराने और भरोसेमंद संगठन ‘प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट’ ने अपनी पंजाब और जालंधर यूनिट्स का विस्तार किया। इस अवसर पर पंजाब के प्रेसिडेंट जगजीत सिंह धोगरा और जालंधर के प्रेसिडेंट राजेश थापा ने नए पत्रकारों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति ने आयोजन को और विशेष बना दिया।
नए शामिल हुए सदस्य
इस अवसर पर संगठन में शामिल हुए पत्रकारों में प्रमुख हैं —
पंकज सोनी (सेक्रेटरी, पंजाब), हनी सिंह (वाइस प्रेसिडेंट, पंजाब), बिरजेश कुमार (ऑफिस सेक्रेटरी, पंजाब), साहिल मल्होत्रा (वाइस प्रेसिडेंट, जालंधर), गौरव गौरवार (वाइस प्रेसिडेंट, जालंधर), ज्योति (वाइस प्रेसिडेंट, जालंधर), अजय (जॉइंट सेक्रेटरी, जालंधर), राहुल (जॉइंट सेक्रेटरी, जालंधर) और रमेश कुमार (जॉइंट सेक्रेटरी, जालंधर)।
प्रेसिडेंट्स का संदेश
पंजाब प्रेसिडेंट जगजीत सिंह धोगरा ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य पत्रकारों की आवाज़ को एक मंच पर लाना और उनके मुद्दों को सरकार के स्तर तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, उनकी गरिमा और सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
वहीं, जालंधर प्रेसिडेंट राजेश थापा ने घोषणा की कि यूनिट जल्द ही दूसरे जिलों तक विस्तार करेगी और गांव स्तर पर भी पत्रकारों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हम सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए हमेशा सबसे आगे रहेंगे।”
एकजुटता का संकल्प
नए शामिल हुए पत्रकारों ने संकल्प लिया कि वे पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और उनकी आवाज़ बुलंद करने के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट’ पत्रकारों की असली ताकत बनेगा और हर मंच पर उनके हक की लड़ाई लड़ेगा।
इस मौके पर सीनियर पत्रकार रमेश भगत, जनरल सेक्रेटरी विकास मौदगिल, कैशियर रमेश गाबा, राजीव धामी, सतीश जज बलराज सिंह समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।

