पब्लिक अपडेट ( काजल तिवारी )-: खुशखबरी संगरूर से आम आदमी पार्टी की विधायक नरिंदर कौर भारज के घर बेटे ने जन्म लिया है।इस ख़ुशी के मौके पर वह अपनी अबाम को नहीं भूले और उन्होंने अपनी खुशी सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट डाल कर जनता से सांझी की है, इसके साथ ही उन्होंने अपने नवजन्मे बेटे की तस्वीर भी शेयर की है।
आपको बता दे की इस खुशी के बाद सारा परिवार एक दूसरे को बधाई दे रहा है। बता दें कि विधायिका बनने के बाद नरिंदर कौर भारज का विवाह मनदीप सिंह लखेवाल के साथ 7 अक्तूबर को हुआ था। नरिंदर कौर भारज ने 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार में ही राजनीति के पुराने खिलाड़ियों को धूल चटा दी। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय इंदर सिंगला, बीजेपी के अश्विनी शर्मा और अकाली दल के वीरनजीत गोल्डी को पछाड़कर विधानसभा क्षेत्र से भारी बढ़त के साथ चुनाव जीत था।
संगरूर से आम आदमी पार्टी की विधायक नरिंदर कौर भारज के घर बेटे ने जन्म लिया है।इस ख़ुशी के मौके पर वह अपनी अबाम को नहीं भूले और उन्होंने अपनी खुशी सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट डाल कर जनता से सांझी की है, इसके साथ ही उन्होंने अपने नवजन्मे बेटे की तस्वीर भी शेयर की है।
आपको बता दे की इस खुशी के बाद सारा परिवार एक दूसरे को बधाई दे रहा है। बता दें कि विधायिका बनने के बाद नरिंदर कौर भारज का विवाह मनदीप सिंह लखेवाल के साथ 7 अक्तूबर को हुआ था। नरिंदर कौर भारज ने 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार में ही राजनीति के पुराने खिलाड़ियों को धूल चटा दी। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय इंदर सिंगला, बीजेपी के अश्विनी शर्मा और अकाली दल के वीरनजीत गोल्डी को पछाड़कर विधानसभा क्षेत्र से भारी बढ़त के साथ चुनाव जीत था।