Punjab By Election: बड़ी खबर सामने आई है की पंजाब में होने जा रहे 4 सीटों में अकाली दल पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। शिरोमणि दल की वर्किंग कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। डॉ. दलजीत ने चुनाव न लड़ने का फैसला लेने के बाद कहा की अकाल तख़्त साहिब के फैसले के बाद वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते क्योंकि वह पंथक हितो के बीच टकराव नहीं चाहते है। उन्होंने ने कहा की श्री अकाल तख्त साहिब का फैसला हमारे लिए सुप्रीम है। उनके आदेशों का पालना की जाएगी।

 

दरअसल, सुखबीर बादल को श्री अकाल तख़्त साहिब ने शिरोमणि अकाली दल पार्टी प्रधान को तनखैया कर दिया है। लेकिन अभी तक इसका फ़ैसला नहीं सुनाया गया है। इसी कारण वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। सुखबीर बादल को दिवाली के बाद सजा सुनाई जाएगी यह सजा जब तक खत्म नहीं होगी वह तनखैया रहेंगे। और वह न ही चुनाव लड़ सकते हैं ना ही प्रचार कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version