Delhi Public Updates tv Lok sabha speaker election: 18वी लोकसभा के पहले सत्र में मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर खींचातानी जारी हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेत्र्तव वाले NDA गठबंधन वाली सरकार ने एक बार फिर ओम बिरला को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया हैं। जिसके बाद अब विपक्ष की मांग है की डिप्टी स्पीकर का पद पर हमारा उम्मीदवार होगा।

आज आम आदमी पार्टी के ये तीन संसद लेंगें शपथ

Lok sabha speaker election

कांग्रेस पार्टी के लीडर राहुल गाँधी ने बोले की विपक्ष के पास राजनाथ सिंह का फ़ोन आया था। जिसमे उन्होंने कहा की स्पीकर पद के लिए विपक्ष को समर्थन करना चाहिए और एक जुट हो के काम करना चाहिए। जिसके बाद विपक्ष ने कहा की हमे डिप्टी स्पीकर पद चाहिए तभी समर्थन मिलेगा।

जिसके बाद राजनाथ सिंह ने कहा था की मलिकार्जुन खड़गे को काल बैक करेंगे लेकिन अभी तक कोई भी बैक कॉल नहीं आई। जिसके बाद राहुल बोले की मोदी कहते कुछ और है और करते कुछ और हैं। अगर डिप्टी पद विपक्ष को मिलेगा तभी वह समर्थन देगा नहीं तो नहीं देगा।

 

Share.
Exit mobile version