Public Updates tv Jalandhar West By-Election: : शिरोमणि अकाली दल ने जालंधर वेस्ट उप चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार का साथ देने की घोषणा की हैं। जिसके बाद बसपा अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में दिए गए साथ के लिए शिरोमणि अकाली दल पार्टी का शुक्रिया किया हैं।
आधारकार्ड को लेकर बड़ी Update, पढें
साथ ही गढ़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दलितों, पिछडो वर्गों और सविधान के नाम पर वोट लेकर पंजाब में 7 सीटे जीती हैं। जब देश में विपक्ष नेता बनाने की बात आई तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को साइड कर राहुल गाँधी को विपक्ष का नेता बना दिया गया। जो पिछड़ा वर्ग दलितों पर प्रहार हैं।
गढ़ी ने सभी पार्टियों से अपील की वो उनका साथ दें ताकि भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को हरा कर बसपा जीत हासिल करे और पंजाब के लोगों का भविष्य उज्वल बना सके।