पंजाब Public Updates tv Amritpal Singh took oath: पंजाब में खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने आज सांसद पद की शपत ले ली है। अमृतपाल सुबह-सुबह डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल से दिल्ली लाए गए खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह ने स्पीकर के चैंबर में शपथ ली है। बता दें पंजाब में सबसे बड़े अंतर से लोकसभा चुनाव जीता है। पंजाब पुलिस सुबह 4 बजे अमृतपाल को जेल से दिल्ली ले गई। कड़ी सुरक्षा के बीच एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट के जरिए असाम से दिल्ली लाया गया।
अमृतपाल सिंह आज ग्रहण करेंगे शपथ, इन शर्तो के साथ मिली पैरोल
शपथ लेने के बाद अमृतपाल को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट की तरफ लाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, एरयपोर्ट पर अमृतपाल की उसके परिवार से मुलाकात होगी। परिवार को सुरक्षा के बीच सेफ हाउस लाया जा रहा है।
खबरों के अनुसार बता दे की अमृतपाल सिंह को असम से दिल्ली लाया जायेगा। उनको 4 दिन की पैरोल अवधि 5 जुलाई से शुरू होगी। पैरोल आदेश में 10 शर्त का उलेख्य किया गया है। आदेश के मुताबिक अमृतपालक सिंह या उनके किसी भी रिश्तेदार को अमृतपाल की कोई भी वीडियो किसी भी बयां को प्रसारित नहीं किया जायेगा।