AAP ने निकाला रोड शो, सीएम मान, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेता हुए शामिल
लुधियाना/जालंधर। लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवार संजीव अरोड़ा का शुक्रवार को नामांकन भरवाया। नामांकन से पहले AAP ने जोरदार रोड शो किया, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की नेता आतिशी मौजूद रहीं।
इस दौरान केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी कहते हैं कि उनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है, पता नहीं दौड़ता है या नहीं, लेकिन संजीव अरोड़ा की रगों में लुधियाना दौड़ता है।” उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, विकास कार्य हम ही कराएंगे, इसलिए अरोड़ा को ही वोट दें।

कांग्रेस की ओर से भारत भूषण आंसू और शिरोमणि अकाली दल की ओर से भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं भाजपा अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है। पार्टी के भीतर मंथन जारी है और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है कि आखिर भाजपा किस चेहरे पर दांव लगाएगी।
लुधियाना वेस्ट उपचुनाव न सिर्फ स्थानीय राजनीति बल्कि पूरे पंजाब की सियासत की दिशा तय कर सकता है। ऐसे में सभी दल जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं।

