फाजिल्का में कैंप के लिए जा रहे थे, मौके पर धरना देकर बोले— ‘दिल्ली से लुटेरे आए हैं’
पंजाब/जालंधर (Public Updates TV): पंजाब में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस बढ़ा दिया है। केंद्र की 8 प्रमुख योजनाओं के प्रचार के जरिए बीजेपी गांव-गांव पहुंचकर अपना आधार मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को फाजिल्का जिले के रायपुर गांव में कैंप में शामिल होने जाते समय पुलिस ने रास्ते में रोककर डिटेन कर लिया।
सुनील जाखड़ को रोके जाने के बाद उन्होंने मौके पर ही धरना शुरू कर दिया और पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला। उनके साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी समेत कई भाजपा नेता भी वहां पहुंच गए। जाखड़ ने लोगों को संबोधित करते हुए AAP सरकार पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया।
भाजपा द्वारा ग्रामीणों को केंद्र की योजनाओं से जोड़ने के लिए सीधे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है, जिसे लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है। राज्य सरकार का कहना है कि यह कार्य राज्य का अधिकार क्षेत्र है और इससे डेटा लीक का खतरा बढ़ सकता है।
मौके पर दिए बयान में सुनील जाखड़ ने कहा,“पहले आक्रमणकारी बाहर से आते थे, अब दिल्ली से लुटेरे आ गए हैं जो चंडीगढ़ में बैठे हैं। ये लोग कहते हैं कि चुनाव जीतने के लिए साम, दंड, भेद सब करेंगे। आज गिरफ्तारियां हो रही हैं, कल सिर फूटेंगे।”
जाखड़ ने पंजाब सरकार पर राजनीतिक दबाव और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता का ऐसा नशा है कि अब पगड़ी की लाज भी नहीं रखी जा रही।
इस घटनाक्रम के बाद पंजाब की राजनीति में तनाव और आरोप-प्रत्यारोप की गर्मी और तेज हो गई है।